हवेली खड़गपुर. प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1,2 व 3 में तीन दिनों से डायरिया का कहर ग्रामीणों पर टूट पड़ा है. दो दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. जबकि दो दिन पूर्व वार्ड संख्या-3 में 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत डायरिया से हो गयी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और टीम बना कर गांव में मरीजों के इलाज के लिए भेजा. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है और मरीजों पर नजर बनाये हुए है.
बताया जाता है कि बैजलपुर गांव में दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हो गये हैं. सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया है. इधर ग्रामीण जोगनी देवी, सोनी देवी और वर्षा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम अचानक उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हुई. तबीयत बिगड़ने पर सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया. वहीं ग्रामीण नंदन मंडल ने बताया कि नल-जल योजना की टंकी का ढक्कन महीनों से खुला पड़ा है. इससे पानी दूषित होने की वजह से गांव में डायरिया फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.दो दिन पूर्व डायरिया से एक वृद्ध की हो चुकी है मौत
वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य बमबम मंडल ने बताया कि इस गांव में डायरिया कहर बन कर लोगों पर टूट पड़ा है. दो दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में है. दो दिन पूर्व 60 वर्षीय वृद्ध योगेंद्र मंडल की मौत डायरिया से हो चुकी है. उन्होंने डायरिया फैलने का मुख्य कारण वार्ड में फैली गंदगी को बताया है. उन्होंने कहा कि वार्ड में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसकी समुचित सफाई नहीं हो रही है. दूषित वातावरण और संभावित दूषित जल के कारण ही यह बीमारी महामारी का रूप ले रही है. उन्होंने गांव की सफाई कराने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग की है.मेडिकल टीम गांव में कर रही कैंप
बैजलपुर के तीन वार्ड में डायरिया फैलने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने मेडिकल टीम गठित कर बैजलपुर पंचायत के प्रभावित वार्ड में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि दूषित पानी के सेवन से डायरिया फैलने की आशंका है. फूड प्वाइजनिंग का मामला नहीं है. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है और लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है.कहते हैं बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि पानी जांच के लिए पीएचईडी के कनीय अभियंता को भेजा गया है. जांच के उपरांत ही पता चलेगा कि डायरिया पानी के दूषित होने के कारण फैला या फूड प्वाइजनिंग के कारण फैला है. गांव पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

