जमालपुर. छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों के आकर्षण का केंद्र रहने वाले काली पहाड़ी की ऊपरी नहर पर छठ व्रतियों के लिए व्यापक व्यवस्था की जाएगी. इस सिलसिले में लगभग 20 चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे. नहर में अधिक पानी की संभावना को देखते हुए बैरिकेडिंग किया जाएगा और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. इस आशय की जानकारी मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने ऊपरी नहर का निरीक्षण करने के बाद दी.उन्होंने कहा कि काली पहाड़ी की ऊपरी नहर पर लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए यहां पर उनकी सुविधा के लिए कई प्रकार की व्यवस्था की जा रही है. नहर पर पीने की पानी के लिए टैंकर लगाया जाएगा. जबकि भीड़ पर नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. नहर तक पहुंचाने के एप्रोच रोड को रेलवे के सहयोग से दुरुस्त कर दिया गया है. जबकि नहर के आसपास की साफ सफाई व्यवस्था भी लगभग पूरी हो चुकी है. घाट के रंग रोगन का काम जारी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान नहर के घाट पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जाएगी. इसके अतिरिक्त शहर में जितने डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. उन सभी डिस्प्ले बोर्ड पर नहर घाट की लाइव प्रसारण की जाएगी. घाट पर भी एलसीडी मॉनिटर लगाया जाएगा. मौके पर स्वच्छता अधिकारी सोनम राज, राजीव कुमार सिन्हा, सत्यनारायण मंडल, शशिकांत, प्रेम शंकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

