19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान खरीद पर नमी ने लगाया ब्रेक, अब तक मात्र 246.642 एमटी धान की हो सकी है खरीददारी

10 दिनों में पैक्स द्वारा अब तक मात्र 246.642 एमटी धान अधिप्राप्ति हो सकी है.

मुंगेर

धान खरीद की रफ्तार तेज करने को लेकर तमाम विभागीय कवायदों के बावजूद सकारात्मक नतीजे नहीं मिल रहे हैं. क्योंकि धान की खरीदारी पर कटनी और नमी ने ब्रेक लगा दिया है. यही कारण है कि 2696 रजिस्टर्ड किसानों में से मात्र 35 किसान ही अपना धान सरकारी दर पर पैक्सों में बेच सके है. यानी जिले में अब तक मात्र 246.642 एमटी धान की ही खरीदारी हो सकी है.

मात्र अब तक 246.642 एमटी धान की हो सकी है खरीद

जानकारी के अनुसार 55 पैक्स का चयन किया गया था. लेकिन जिन क्षेत्रों में धान की उपज नहीं हुई थी, वहां के पैक्स को धान खरीद के लिए अधिकृत नहीं किया गया. जिले में मात्र 30 पैक्स को ही धान खरीद करने का जिला सहकारिता विभाग ने अधिकार दिया है. जिले में 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू हुई. जिसका सोमवार को 10 दिन पूरा हो गया है. इन 10 दिनों में पैक्स द्वारा अब तक मात्र 246.642 एमटी धान अधिप्राप्ति हो सकी है. विदित हो कि मुंगेर में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान की सरकारी खरीद 15 नवंबर से शुरू हुई जो 28 फरवरी तक चलेगी. इस बार साधारण धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2389 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है.

नमी ने खरीदारी पर लगाया ब्रेक, बिचौलियों को बेचा जा रहा धान

धान की खरीदारी की रफ्तार पर नमी ने ब्रेक लगा दिया है. क्योंकि धान की कटाई के समय हुई बारिश ने फसल का न सिर्फ नुकसान किया. बल्कि धान तैयार होने के बावजूद उसमें नमी बरकरार है. बताया जाता है कि सरकारी समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए नमी की मात्रा अधिकतम 17 प्रतिशत तक ही मान्य है. इसके कारण किसान अपना धान बेच नहीं पा रहे हैं और सरकारी क्रय केंद्रों की भी विवशता है. अधिक नमी वाले धान में फफूंद लगने का खतरा होता है और इससे भंडारण के दौरान गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. जिसके कारण पैक्स धान की खरीदारी नहीं कर रहे है. तभी तो अब तक मात्र 35 किसानों से ही धान की खरीदारी हो सकी है. नमी के चक्कर में धान अधिप्राप्ति की रफ्तार पर ब्रेक लगने से परेशान किसान अब बिचौलियां के माध्यम से व्यापारियों को धान बेचना शुरू कर दिया है. क्योंकि धान की बिक्री से ही उनके परिवार की साख टिकी है. किसी के घर शादी तो किसी को रबी फसलों की बुआई के लिए पैसों की दरकार है.

2696 किसान है पोर्टल पर रजिस्टर्ड

विभागीय आकड़ों पर गौर करे से सरकार के समर्थन मूल्य पर अपना उत्पादित धान बेचने के लिए जिले के 2696 किसानों ने विभागीय पोर्टल पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा है. जिसका रकबा 24426.88 एकड़ है. इसमें रैयत रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 1699 और रकबा 133556.58 तथा गैर रैयत अनुबंधित किसानों की संख्या 997 व रकबा 11670.30 एकड़ है. लेकिन पैक्स के पास मात्र 35 किसान ही अब तक अपना धान बेच पाये है.

कहते हैं पदाधिकारी

जिला सहकारिता पदाधिकारी मीनू ने कहा कि सरकार ने नमी की मात्रा अधिकतम 17 प्रतिशत तक ही तय किया है. अभी किसानों द्वारा उत्पादित धान में नमी की मात्रा इससे अधिक है. जबकि अभी भी धान की कटनी पूरी नहीं हो सकी है. वर्तमान समय में भले ही खरीद की रफ्तार धीमी है. लेकिन कुछ दिनों में इसकी रफ्तार तेज पकड़ लेंगी. उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे बिचौलियों के माध्यम से धान नहीं बेचे और चयनित पैक्स पर ही अपना धान सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचे.

————————————————————————-

प्रखंड वार धान की खरीदारी की स्थति

प्रखंड का नाम चयनित पैक्स रजिस्टर्ड किसान बेचने वाले किसान की संख्या खरीदी गयी धान मात्रा

असरगंज 01 30 00 00

बरियारपुर 01 17 01 1.000 एमटी

धरहरा 03 428 01 2.000 एमटी

हवेली खड़गपुर 12 896 15 99.300 एमटी

जमालपुर 01 35 00 00

मुंगेर सदर 00 08 00 00

संग्रामपुर 02 313 03 24.900 एमटी

तारापुर 04 635 11 88.142 एमटी

टेटिया बंबर 06 334 04 31.300 एमटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel