8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7. पान व गुटखा की पीक से धब्बेदार हो रहा मॉडल अस्पताल, कार्रवाई की तैयारी

पान व गुटखा की पीक से प्रवेश द्वार, सीढीयों के कोने, बाथरूम का कोना पीक से रंगी पड़ी है.

अस्पताल प्रबंधन ने लोगों ने की अपील, अस्पताल को साफ-सुथरा रखने में करें सहयोग

मुंगेर

आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए भले ही सदर अस्पताल मुंगेर को मॉडल अस्पताल बनाया है. लेकिन बदहाल व्यवस्था के कारण मॉडल स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही. इधर पान व गुटाखा खाने वाले लोग इस मॉडल अस्पताल पर धब्बा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पान व गुटखा की पीक से दीवारे व कोने रंगीन हो रही है और शीशे भी बदरंग. पान गुटखा खाने वालों से परेशान होकर अस्पताल प्रबंधन से चलान की कार्रवाई शुरू की है. इसे लेकर जगह-जगह पर्चा साट कर थूकने व गंदगी फैलाने से मना किया है.

मॉडल अस्पताल का भवन देखने से लगता है कि अंदर की साफ-सफाई व्यवस्था काफी सुदृढ़ होगी. लेकिन पान व गुटखा खाने वालों ने पीक से मॉडल अस्पताल को धब्बेदार बना दिया है. जिसे देख कर लोग नाक दबा ले रहे हैं और उधर से नजर फेर ले रहे हैं. पान व गुटखा की पीक से प्रवेश द्वार, सीढीयों के कोने, बाथरूम का कोना पीक से रंगी पड़ी है. जो अस्पताल की सुंदरता व स्वच्छता पर ग्रहण लगा रहा है. हाल के दिन में पान और गुटके की पीके अधिक दिखाई देने लगी. जिससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले बीमार और भर्ती मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ गयी. संभावित खतरों को देख कर अस्पताल प्रबंधन ने सचेत सूचना पर्चा जगह-जगह चिपका कर मॉडल अस्पताल परिसर के अंदर व बाहर गंदगी फैलाने की हिदायत दी और पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की बात कही है.

अस्पताल उपाधीक्षक ने निकाला आदेश, पकड़े जाने पर होगा जुर्माना

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंनज कुमार ने एक आदेश भी जारी किया है. जिसमें कहा गया कि अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र पान व गुटखा का पीक थूक फेंकते व गंदगी फैलाते अगर कोई पकड़ा जाता है तो उससे जुर्माना वसूल किया जायेगा. उन्होंने अस्तपाल आने वाले बीमार मरीज व उनके तीमारदारों से अपील किया कि मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल परिसर में यत्र तत्र थूकने से परहेज करें और अस्तपाल परिसर को स्वच्छ रखने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel