जमालपुर. अमृत भारत एक्सप्रेस जैसे प्रतिष्ठित ट्रेन में भी यात्रियों की सुरक्षा में सेंध लग जाती है. शनिवार को इस ट्रेन के स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे एक रेल यात्री के मोबाइल की चोरी कर ली गयी. जब ट्रेन जमालपुर स्टेशन पहुंची, तो यात्री ने इसकी शिकायत सुरक्षा बलों से की.
बताया जाता है कि शनिवार को 13436 डाउन गोमती नगर मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- 1 पर पूर्वाह्न 11:57 बजे आकर लगी. इस ट्रेन के स्लीपर- 3 बोगी के बर्थ संख्या-73 पर यात्रा करने वाले वसीम अहमद नामक रेल यात्री की शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा उनसे मिलने पहुंचे. रेल यात्री ने बताया कि गया जंक्शन स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग में लगाकर वह सो गया और जब किऊल रेलवे स्टेशन पर उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल गायब था. इसके बाद उसने ऑन रेल मदद एप पर अपनी शिकायत दर्ज की. इस पर रेलवे ने संज्ञान लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर को इस संबंध में कार्रवाई का आदेश दिया और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सीईआइआर फॉर्म भरकर पीड़ित रेल यात्री से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अब रेल यात्री की मोबाइल चोरी की घटना साइबर थाना में दर्ज हो गयी है.ऑन रेल मदद एप का पीड़ित यात्री लें सहारा
आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि पहले रेलवे सुरक्षा बल को मोबाइल की चोरी मामले में प्राथमिक की दर्ज करने का अधिकार प्राप्त नहीं था. पर लगभग चार से पांच महीना पहले रेलवे सुरक्षा बल को यह अधिकार हासिल हो गया है. इसके अनुसार जब कोई रेल यात्री चलती ट्रेन में अपने मोबाइल चोरी की सूचना ऑन रेल मदद एप पर करता है, तो ट्रेन के अगले स्टॉपेज पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को इसकी जानकारी मिल जाती है. जब ट्रेन वहां पहुंचती है, तो रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी पीड़ित यात्री से मिलकर सीईआइआर फार्म पर डिटेल भरते हैं और उसे ऑनलाइन अपलोड करते हैं. इसके बाद यह मामला साइबर थाना में रिकॉर्ड हो जाता है और चोरी के मोबाइल की ट्रैकिंग आरंभ हो जाती है. इस सिलसिले में जैसे ही मोबाइल में कोई नया सिम लगाया जाता है, तो उसका लोकेशन साइबर थाने को मिल जाता है और वहां से मोबाइल की रिकवरी कर ली जाती है. उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ जमालपुर के दो रेल यात्रियों को अब तक दिलाया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

