नोनाजी पंचायत में निर्मित खेल मैदान का विधायक ने किया उद्घाटन
मुंगेर/टेटियाबंबर. तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान को बनाकर युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने में लगी है. इसके लिए हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है और युवाओं को अपना भविष्य संवारने का मौका दिया जा रहा है. वे शुक्रवार को प्रखंड के नोनाजी पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, देवघड़ा में मनरेगा से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करते हुए कही. मौके पर मुखिया सुरेश यादव एवं समाजसेवी अजीत कुमार मौजूद थे.विधायक ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. नोनाजी पंचायत में खेल मैदान बनने से अब गांव के युवाओं को सड़कों पर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्रतिभावान खिलाड़ी इसी मैदान से प्रैक्टिस कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में अपना प्रदर्शन कर भविष्य संवार सकते हैं. मुखिया सुरेश यादव ने कहा कि यह मैदान स्थानीय युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए वरदान साबित होगा. इस मैदान में बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद और कबड्डी जैसी खेलों की सुविधाएं विकसित की गयी है. इस मैदान पर स्कूली छात्र-छात्राएं भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का अभ्यास करेंगी. मौके पर पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन, पूर्व मुखिया पंकज सिंह, समाजसेवी विकास यादव, संजय सिंह, धर्मेंद्र झा, पूर्व जिप सदस्य विनोद कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है