8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयागांव जरबहेरा बाजार में फायरिंग करने वाला नाबालिग 2.1 लाख रूपया के साथ गिरफ्तार

नयागांव जरबहेरा बाजार में तीन बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया

– गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद

– मुंगेर कोर्ट के समीप हुई थी गिरफ्तारी, इतनी मात्रा में रुपये के साथ क्यों आया था अपराधी, नहीं हो सका खुलासा

मुंगेर

नयागांव जरबहेरा बाजार में फायरिंग करने वाला नाबालिग 2.1 लाख रुपये के साथ बुधवार को मुंगेर किला परिसर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन ने बताया कि 9 सितंबर को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव जरबहेरा बाजार में तीन बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. सूचना मिलने पर गश्ती दल के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची. जांच में पता चला कि बीआर10एवी-4398 नंबर की यामाहा मोटर साइकिल से अपराधी आया था. बाइक के उपयोगकर्ता का शिनाख्त किया गया. 10 सितंबर को पुलिस को पता चला कि बाइक उपयोगकर्ता मोटर साइकिल सहित एसडीओ ऑफिस के पास खड़ा है. तत्काल कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया. जब उसकी तालाशी ली गयी तो उसके पास से 2 लाख 1 हजार रुपये बरामद हुआ. पुलिस ने मोटर साइकिल सहित उस विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने श्यामपुर हाइवे पुल के समीप झाड़ी से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया. गोलीबारी और हथियार बरामदगी को लेकर वासुदेवपुर थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रामचंद्र हत्याकांड में गवाह की होने वाली थी हत्या

गिरफ्तार नाबालिग अपराधी के पास जो रुपये पुलिस ने बरामद किया, उसके संबंध में एसडीपीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बरामद रुपयों के बारे में कोई खास जानकारी दिया है. आशंका है कि अपराध की घटना को अंजाम दिलवाने के लिए इस पैसा का उपयोग होता अथवा अपराध से अर्जित रुपये है. लेकिन सूत्रों की माने तो अगस्त 2023 में अपराधियों ने वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के केमखा निवासी रामचंद्र यादव की गोली मार हत्या कर दी थी. जबकि गोली लगने से उसका पुत्र राहुल घायल हो गया था. रामचंद्र हत्याकांड में ही उसका कोई पुत्र भागलपुर से गवाही देने के लिए बुधवार को मुंगेर कोर्ट आने वाला था. उसकी हत्या करने के लिए ही गिरफ्तार नाबालिग अन्य शूटरों के साथ किला पहुंचा था. जो रुपये बरामद हुआ, शायद वह शूटरों को देने के लिए लाया गया था. लेकिन किसी कारणवश मृतक का पुत्र गवाही देने कोर्ट नहीं पहुंचा. जबकि नाबालिग सहित वहां मौजूद चार-पांच अन्य अपराधी व शूटर उसका इंतजार कर रहा था. लेकिन इसकी भनक पुलिस को हुई और नाबालिग को रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel