नवजात को परिजनों ने रखने से किया मना, पुलिस की पहल पर नवजात को भेजा बाल विकास समितिएक माह पूर्व आठ माह की रहते गर्भवती पीड़िता की शिकाय पर युवक को पुलिस ने भेजा है जेल
टेटियाबंबर.
प्रेम-प्रसंग में एक नाबालिग के साथ एक युवक ने एक वर्ष तक यौन शोषण किया और आठ माह की गर्भवती होने पर युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. अंतत: नाबालिग ने शनिवार की देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर में बच्चे को जन्म दिया. लेकिन नाबालिग ने जन्मे बच्चे को अपने पास रखने से इनकार करने लगी. तब पुलिस की पहल पर नवजात को बाल विकास समिति मुंगेर को सुपूर्द कर दिया गया.बताया जाता है कि एक माह पूर्व लड़की ने प्रेम में धोखा मिलने पर टेटिया थाना में आवेदन दिया थी. जिसमें बताया था कि उसके प्रेमी द्वारा शादी का झांसा देकर लगभग एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाया और अब आठ माह की गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद टेटिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी घनश्याम यादव के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन एक माह बाद शनिवार की देर रात नाबालिग ने नवजात को जन्म दिया तो उसने बच्चे को रखने से इनकार कर दिया. सूचना पाकर टेटिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. थानाध्यक्ष ने पहल करते हुए बाल विकास समिति मुंगेर को बुलाया और नवजात को देखभाल के लिए सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और ग्रामीण इसे समाज के लिए घिनौनी करतूत बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

