मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये टीकारामपुर तेरासी दियारा से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने एक निर्मित कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. दो हथियार निर्माता को भी गिरफ्तार किया. जबकि तीन हथियार निर्माता भागने में सफल रहे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की टीकारामपुर तेरासी दियारा में कुछ लोगों द्वारा अवैध मिनीगन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस आधार पर पुलिस द्वारा तेरासी दियारा में छापेमारी की गयी. जानकारी मिली थी कि टापु पर कुछ लोग हथियार का निर्माण कर रहे हैं. पुलिस द्वारा वहां छापेमारी कर दो बेस मशीन, एक हैंड ड्रिल मशीन, एक कट्टा, एक 8 एमएम का जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक रेल पटरी का टुकड़ा, पांच रेती, तीन सरसी सहित कई उपकरण बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि इस दौरान टीकारामपुर बिहारी मरर टोला निवासी भीखो यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुधीर यादव व क्षत्री यादव के 19 वर्षीय पुत्र साजन कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीन हथियार निर्माता भागने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

