संग्रामपुर. विधानसभा चुनाव को भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्ती, वाहन जांच और पैदल मार्च किया जा रहा है. गुरुवार को संग्रामपुर के अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, संग्रामपुर बाजार सहित मुख्य चौक-चौराहों पर अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके. इधर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया कि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर धनकुण्डा, ललिया, चकवारा, कुमरसार, पृथ्वीचक, जनकपुर, गोविंदपुर नहर होते हुए मौजमा, चन्दपुरा, बलिया, दुर्गापुर एवं जाला गांव होते हुए मुख्य बाजार संग्रामपुर हॉस्पिटल मोड़, अम्बेडकर चौक होते हुए थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. मार्च में एसआई संजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार एवं सीआरपीएफ जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

