हवेली खड़गपुर. लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में आस्था जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति रमनकाबाद से जुड़ी जीविका दीदियों ने बुधवार को कोई मतदाता छूटे न का सामूहिक संकल्प लेकर मतदाताओं को जागरूक किया. जीविका दीदियों ने हर वोट कीमती है, हर मतदाता जरूरी है. आइए, हम सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं के संदेश के साथ सामूहिक शपथ ली. बीपीएम अंजू कुमारी ने कहा कि आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदाता पत्र बनाने, मतदान सुनिश्चित करने और महिलाओं की अधिकतम भागीदारी को लेकर यह संकल्प महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक कदम है. ग्राम संगठन और जीविका समूहों की सैकड़ों दीदियों ने एक साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगी, बल्कि अपने समुदाय की प्रत्येक महिला को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. उन्होंने यह भी तय किया कि वे घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए. वहीं जीविका दीदियों ने पोस्टर, नारे और रैली के माध्यम से मतदान की महत्ता को बताया और कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत हर एक वोट में है. यदि हम सभी जागरूक होकर मतदान करेंगे, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव है. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक रामदेव कुमार सुमन, सामुदायिक समन्वयक श्यामसुंदर पासवान, दिनकर कुमार, साक्षी कुमारी, चंदा कुमारी, बॉबी देवी, गुड़िया देवी, गीता देवी, सौरभ कुमार सहित सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है