तारापुर पारामाउण्ट एकेडमी परिसर में शनिवार को कक्षा छह से 10 तक की छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रशासन के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अलग-अलग थीम पर रंगोली बनाकर समाज में हो रही अपराध व उससे बचने का संदेश दिया. प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये रंगोली को निर्णायक मंडल ने पुरी बारीकी से देखा और उनके भाव को समझा. जिसके बाद अपने-अपने हिसाब से अंक देते हुए 1 से 3 स्थान पर रहे रहने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की गयी. जिसमें कक्षा 10 की छात्रा श्रेया, सोनाक्षी, सुप्रिया, कल्याणी, अकांक्षा व साक्षी द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर उकेरी गई रंगोली को प्रथम स्थान, कक्षा 7 की छात्रा आर्या श्रेया, अनन्या द्वारा हमारा समाज थीम उकेरी गई रंगोली को दूसरा स्थान, कक्षा 8 की छात्रा श्रुति सिंह, शनाया सिंह द्वारा मेंटल हेल्थ ऑफ स्टूडेंट थीम पर उकेरी गई रंगोली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक सह संस्थापक महेश कुमार सिंह ने शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के दौरान संगीत शिक्षक राम पंडित एवं पवन भारती के नेतृत्व में छात्राओं ने छठ पर आधारित गीतों को प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. मौके पर पारामाउण्ट लोक कल्याण समिति अध्य्क्ष आलोक झा, प्रिंसिपल उमेश पाठक, शिक्षक अनुज सिंह, नितेश झा ,अभय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

