संग्रामपुर . संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख इंदु देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुधवार को पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अनीश रंजन ने विशेष बैठक बुलाई है. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर योजनाओं के विकास में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्ध विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भेदभाव एवं लापरवाही का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसके अलावे प्रमुख पर कई आरोप भी लगाये गये हैं. प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पंचायत समिति सदस्य संग्रामपुर के विकास को बाधित करना चाहते हैं और इसी मकसद से मनगढ़ंत आरोप लगाकर उन्हें कुर्सी से हटाने की कोशिश की जा रही है. अब सबकी निगाहें बुधवार को होने वाले विशेष बैठक और मत विभाजन के नतीजों पर टिकी है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि प्रमुख की कुर्सी बचेगी या जायेगी. प्रमुख ने यह भी कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जो पत्र निकाला गया है, इसकी जानकारी नहीं है और न ही मौखिक ही जानकारी दी गई है. पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि प्रमुख के कार्यों से क्षुब्ध होकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है