10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट कॉमर्स में इंटर्नशिप को लेकर बैठक आयोजित

Meeting regarding internship in PG Department of Commerce

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट कॉमर्स में इंटर्नशिप से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें अनेक बिंदूओं पर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि बी.कॉम सेमेस्टर V (एनईपी), छात्रों को ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड के माध्यम से इंटर्नशिप करना आवश्यक है. साथ ही इस इंटर्नशिप की समय अवधि न्यूनतम 4 सप्ताह होगी. बताया गया कि विश्वविद्यालय का पीजी डिपार्टमेंट कॉमर्स आरडी एंड डीजे कॉलेज में संचालित किया जा रहा है. एनईपी -2020 के तहत यूजी सेमेस्टर सेमेस्टर 5 के इंटर्नशिप का प्रावधान है. इंटर्नशिप के अंत में छात्रों को एक इंटर्नशिप रिपोर्ट (सर्पिल बाउंड, दोनों तरफ टाइप की हुई) प्रस्तुत करनी होगी. जिसमें संबंधित कंपनी/नियोक्ता द्वारा जारी इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र शामिल होगा. छात्रों को इंटर्नशिप के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न संस्थाओं से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा. बीकॉम के छात्र विभिन्न संस्थाओं से इंटर्नशिप कर सकते हैं. जैसे बैंक, सीए फर्म, हॉस्पिटल, ऑडिट फर्म,आईटीसी, जमालपुर वर्कशॉप, स्टार्टअप कंपनी शामिल है. बैठक में संकाय अध्यक्ष डाॅ राजमनोहर कुमार, मधुलिका कुमारी, भवानी शंकर सहाय, राजीव नयन, मुनींद्र कुमार सिंह, डाॅ अनीस अहमद, डाॅ संजय कुमार मांझी, शंभु प्रसाद, श्याम सुंदर अग्रवाल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel