20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षात्मक तरीके से करतब प्रस्तुत करना अखाड़ा समिति की जिम्मेवारी : एसडीओ

अखाड़ा में सुरक्षात्मक तरीके से करतब हो, इसे लेकर केंद्रीय विसर्जन समिति एवं अखाड़ा समिति सदस्यों की बैठक हुई.

पूजा समिति के अखाड़ा की केंद्रीय विसर्जन समिति के साथ बैठक

हवेली खड़गपुर. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में अखाड़ा का विशेष योगदान होता है. अखाड़ा में सुरक्षात्मक तरीके से करतब हो, इसे लेकर केंद्रीय विसर्जन समिति एवं अखाड़ा समिति सदस्यों की बैठक हुई. अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राजीव रोशन ने की. बैठक में अखाड़ा समिति को प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया.

एसडीओ ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में अखाड़ा समिति के युवा हैरतंगेज कारनामे दिखाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि युवा सुरक्षात्मक तरीके से अभ्यास कर करतब प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक अखाड़ा से दूसरे अखाड़ा की दूरी 100 मीटर होना चाहिए. जोखिम वाले करतब और प्रदर्शन पर विशेष सावधानी बरतें. एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान अखाड़ा का प्रदर्शन प्राचीन काली मंदिर कंट्रोल रूम तक ही होगा. इस दौरान पूजा समिति समय का पालन करते हुए निर्धारित रूट चार्ज के अनुसार प्रतिमा का विसर्जन कराना सुनिश्चित करें. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक के लिए पूजा समिति को अलग से आवेदन एवं बॉन्ड भरना होगा. वहीं अखाड़ा समिति के लिए सदस्यों ने सर्वसम्मति से सिद्धार्थ कुमार सोनू को अध्यक्ष एवं मदन मंडल को सचिव बनाया, जबकि ज्योतिष पासवान उपाध्यक्ष एवं राहुल कुमार सदस्य बने. मौके पर पीजीआरओ शशि भूषण शशि, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, विसर्जन समिति के योगेश्वर गोस्वामी, संजीव कुमार, मनोज कुमार रघु, प्रशांत कुमार, रजनीश झा, विक्की कुमार, संजय ठाकुर, शोषण मंडल, शशि कुमार, जितेंद्र कुमार साह, महेंद्र प्रसाद मौजूद थे.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रखें महिला-पुरुष की अलग लाइन

टेटियाबंबर. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्योहार को संपन्न कराने के लिए टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कहेरी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा-पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 252 वर्ष पुराना जगतपुरा दुर्गा मंदिर एवं परसंडा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए पूजा पंडालों में आग से बचाव को लेकर अग्निशमन यंत्र लगाने की बात कही. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वाहन चालक भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा मुख्य पथ से दूर वाहनों को खड़ी करें, ताकि सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं हो. इसके लिए उन्होंने पूजा समिति को वॉलिंटियर की तैनाती करने का निर्देश दिया. वहीं पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए महिला व पुरुष के प्रवेश के लिए अलग-अलग लाइन लगाने के लिए बैरिकेडिंग करें और वॉलिंटियर की तैनाती कर भीड़ को नियंत्रित करें. साथ ही पंडालों में सीसीटीवी लगाकर भीड़ पर निगरानी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel