मुंगेर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से जिले के 24 केंद्रों पर ली जा रही है. मंगलवार को दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 21,592 परीक्षार्थियों में 20,999 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 593 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सुबह 7 बजे से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां सुबह 8 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. जिसमें सुबह 9 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 10,698 परीक्षार्थियों में 10,457 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली के लिये परीक्षार्थियों को 1.30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया गया. जिसमें भी गणित की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 10,894 परीक्षार्थियों में 10,542 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 352 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जहां गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. जबकि उड़नदस्ता दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी लगातार सभी केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का निरीक्षण करते रहे. वहीं परीक्षा के बाद यातायात प्रबंधन न होने के कारण कई क्षेत्रों में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. परीक्षा के बाद अस्पताल रोड, भगत सिंह चौक, कोड़ा मैदान, बीआरएम कॉलेज रोड, पूरबसराय आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गयी. जिसमें फंसे आमजन के साथ परीक्षार्थी भी परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है