प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के कादरगंज गांव में शनिवार की शाम अपने घर के लिए मकान की सेंटरिंग कर रहे राजमिस्त्री की गिरकर मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार कादरगंज गांव निवासी राजमिस्त्री राजकुमार मंडल उर्फ राजू अपने घर के निर्माण की सेंटरिंग स्वयं कर रह थे. सेंटरिंग की उंचाई अधिक है, किसी कारण से वह चक्कर नीचे गिर गया, जिससे उसका ब्रेन हैमरेज हाे गया. घटनास्थल पर ही राजमिस्त्री की मौत हो गयी. राजू अपने पीछे तीन बेटी और दो बेटे को छोड़ गया. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजन विलाप करते हुए कह रहे थे कि अब बच्चों की परवरिश कौन करेगा. राजू अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है