मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड क्षेत्र स्थित राजा रानी तालाब में छठ घाट की सफाई के दौरान शनिवार को वहां सफाई कर रहे एक युवक की मौत डूबने से हो गयी. जिसका शव उसके साथ वहां कार्य कर रहे अन्य लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बाद निकाला गया. इधर सूचना मिलते ही तालाब पर पहुंचे परिजनों में हाहाकार मच गया, जबकि पुलिस द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया गया कि छठ महापर्व को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा तालाब की सफाई का कार्य शनिवार को किया जा रहा था. इस दौरान बनगामा पंचायत अंतर्गत राजा रानी तालाब निवासी हरीलाल बिंद का 41 वर्षीय पुत्र गोरेलाल बिंदा भी तालाब की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. उसके डूबते ही वहां सफाई कर रहे अन्य लोगों द्वारा काफी तलाश के बाद उसका शव निकाला गया. इधर सूचना पर हवेली खड़गपुर थाना पुलिस, टेटियाबंबर के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार, मुखिया निरंजन निषाद मौके पर पहुंचे, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर जानकारी मिलते ही गोरेलाल बिंद के परिजन भी तालाब पर पहुंचे, जहां उसका शव देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों ने बताया कि गोरेलाल अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है. उसके परिवार में वह एकलौता कमाऊ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

