13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति आज : कतरनी चूड़ा, तिलवा, तिलकुट की जमकर हुई खरीददारी

मंगलवार को पूरा दिन बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही.

मुंगेर

मकर संक्रांति का त्योहार इस बार दो दिन 14 और 15 जनवरी को मनाया जायेगा. पर्व से कई दिन पूर्व ही शहर में दूध की बिक्री परवान चढ़ गई. साथ ही बाजार चूड़ा, तिलवा, तिलकुट, लाई के दुकानों से गुलजार रहा है. ग्रामीण इलाकों से आये छोटे-छोटे दुकानदार मुंगेर की सड़कों पर अपनी-अपनी दुकानें सजा ली है. मंगलवार को पूरा दिन बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही. इस पर्व में तिल के साथ दही-चूड़ा भोजन करने का विशेष महत्व है.

मकर संक्रांति का तिथि और शुभ मुहूर्त

मकर संक्रांति को 14 या 15 तारीख को मानाए जाने को लेकर दुविधा बनी हुई है. कुछ ज्योतिषी बताते हैं कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाएं और खिचड़ी पर्व 15 जनवरी को. लेकिन यहां एक समस्या यह भी है कि 15 जनवरी को गुरुवार है और गुरुवार को खिचड़ी खाना शुभ नहीं मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे गुरु ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव बढता है और गरीबी आती है. जबकि कुछ ज्योतिषी का मानना है कि उदयातिथि के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जायेगी. इसलिए इस पर्व का पुण्य काल 15 जनवरी को प्रात: काल सुबह 7 बजकर 15 से शुरू होकर सुबह 8 बजे तक रहेगा. आप चाहें तो सुबह 12 बजे तक भी पुण्य काल मना सकते हैं, जिसमें स्नान-दान, खिचड़ी का दान, तिल का दान और चावल का दान आसानी से कर सकते हैं. जबकि कुछ ज्योतिषी की माने तो मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जायेगा. इस दिन का पुण्य काल दोपहर 3:13 बजे से आरंभ होगा. वहीं महा पुण्य काल दोपहर 3:13 बजे से शाम 04:58 बजे तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार, इस अवधि में किया गया स्नान-दान और पूजा कई गुना पुण्य फल प्रदान करती है. माना जाता है कि इस शुभ काल में दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. हालांकि मुंगेर में अधिकांश तौर पर 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा.

बाजारों में सजी रही दुकानें

त्योहार को लेकर शहर के मुख्य बाजार में चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, लाई और अन्य दुकानें सजी रही. शहर के बेकापुर, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, शीतला मंदिर चौक सहित अन्य जगहों पर त्योहार को लेकर कई अस्थाई दुकानें लगायी गयी हैं. मंगलवार देर शाम तक चूड़ा, तिलकुट व आदि सामानों की लोगों ने खरीदारी की. त्योहार को लेकर गोभी और मटर का डिमांड काफी बढ़ी है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel