10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों में लायें कमी : डीटीओ

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

साहिबगंज. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में दोपहिया, तिपहिया, टोटो, ऑटो सहित छोटे-बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप (पारावर्तक पट्टी) लगाए गए. इसका उद्देश्य रात्रि, कोहरे एवं धुंध के दौरान वाहनों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 1 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह के दौरान निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हादसों में कमी लायी जा सकती है. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील की. कार्यक्रम में संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel