जिला जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन मुंगेर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय ”””” बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करें ”””” था. गोष्ठी का उद्घाटन प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रसाद, अवधेश कुंवर, राणा गौरी शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि आज प्रेस की विश्वसनीयता अत्यंत ही जरूरी हो गयी है. ज्यों-ज्यों तकनीक विकसित होती जा रही है, लोग उसका सही और गलत दोनों इस्तेमाल कर रहे हैं. तकनीक की वजह से लोग किसी भी व्यक्ति की आवाज निकाल कर या वीडियाे व फोटो को टैंपर कर उसमें छेड़छाड़ कर देते हैं तथा उसे वायरल कर देते हैं. ऐसी परिस्थिति में यह जरूरी है कि यदि ऐसी कोई वीडियो अथवा उससे संबंधित कोई न्यूज प्राप्त हो तो उसे मीडिया हाउस द्वारा सूक्ष्मता से जांच कर ही न्यूज चलायी जाए. उसमें संबंधित व्यक्ति की बाइट का भी उपयोग किया जाए, ताकि खबर की विश्वसनीयता बनी रहे और खबर तथ्यपरक बनें न कि भ्रामक हो. अवधेश कुंवर ने कहा कि प्रेस की विश्वनीयता आज के समय में अत्यंत ही जरूरी है. बिना इसके खबर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है. राणा गौरी शंकर ने कहा कि प्रेस की विश्वसनीयता अत्यंत ही जरूरी है, विशेष कर उनके लिए जो सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाते हैं. ऐसे यू-ट्यूबर सोशल मीडिया पर व्यूज के चक्कर में भ्रामक तथा तथ्य से परे खबरों को साझा कर देते हैं और उसका दुष्परिणाम देखने को मिलता है. खबरों की विश्वसनीयता बनी रहे इसके लिए खबर की गहराई तक जाना चाहिए, तभी खबर को प्रकाशित करना चाहिए. प्रेस और पत्रकार समाज का दर्पण है. इसलिए पत्रकार वैसी ही खबरों को प्रकाशित करते हैं, जो समाज के बीच आइने की तरह परिलक्षित हो और उसका सकारात्मक असर समाज और आमजन पर पड़े, न कि भ्रामक खबर से वे दिग्भ्रमित हों. मौके पर पत्रकार मनीष कुमार, लालमोहन महाराज, अबोध ठाकुर, कामेश कुमार, अमृतेश कुमार सिन्हा, नरेश आनंद, विनोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

