15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में बैठे अपरिचितों से बनाये रखें दूरी

आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

बरियारपुर. रेलमार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को सतर्क करने को लेकर रेल पुलिस ने शनिवार को बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया. रेल पुलिस एएसआइ अनुपम कुमार के नेतृत्व में रेल पुलिस के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेल यात्रा में सावधानियां बरतने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपनी आरक्षित सीट पर ही बैठना चाहिए. यदि उनकी आरक्षित सीट पर कोई अपरिचित व्यक्ति हों, तो उससे दूरी बनाये रखें, क्योंकि कई बार लोग नशाखुरानी के शिकार हो जाते हैं. यात्रा के दौरान अपने सामान को सीट पर लगे कड़ी में ताला लगाकर रखें. स्वयं सामान की सुरक्षा का ख्याल रखने से यात्रा के दौरान कोई धोखाधड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अपरिचित व्यक्ति से पानी, बिस्कुट, किसी प्रकार के पेय पदार्थ एवं खाने पीने की सामग्री का आदान-प्रदान नहीं करें. यात्रा के दौरान किसी प्रकार की शंका हो तो ट्रेन में सवार सुरक्षा कर्मी, टीटीआई या कंट्रोल रूम पर फोन करके संपर्क स्थापित करें. चलती ट्रेन में उतारना एवं चढ़ना दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है. किसी भी स्टेशन पर उतरने से पहले ट्रेन के ठहराव समय का ध्यान रखें. यदि आप कहीं छूट जाएं, तो कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित करें. रेलयात्री राजकिशोर केसरी, बीणा केसरी, स्मिता देवी आदि ने कहा कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर रणधीर कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel