असरगंज. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर असरगंज प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाएं विभाग द्वारा प्राप्त मोबाइल को जमा करने के लिए शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय पहुंची. जहां कार्यालय के कर्मियों द्वारा पुराना मोबाइल जमा नहीं लिये जाने पर सेविकाओं ने प्रदर्शन किया. मालूम हो कि तीन वर्ष पूर्व विभाग द्वारा सेविकाओं को मोबाइल दिया गया था. जिसका वर्जन अब पुराना हो गया है. जिसके कारण सेविकाओं को एफआरएस सिस्टम से टीएचआर वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है. आंगनबाड़ी सेविका कर्मचारी यूनियन की प्रखंड अध्यक्ष रोजी कुमारी ने बताया कि संघ के आह्वान पर असरगंज क्षेत्र की सभी सेविका अपना खराब मोबाइल जमा करने के लिए परियोजना कार्यालय पहुंची तो वहां एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे. हमलोगों का मोबाइल जमा नहीं लिया गया. सभी सेविकाओं को विभाग द्वारा दिए गए पुराना मोबाइल से काम नहीं हो रहा है. फिर भी विभागीय कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. सेविकाओं का कहना है कि विभागीय काम करने के लिए नया मोबाइल उपलब्ध कराया जाय. इस संदर्भ में सीडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. सीडीपीओ पुष्पा कुमारी असरगंज, तारापुर एवं खड़गपुर के प्रभार में है. मौके पर सेविका नीलू कुमारी, बीना कुमारी, रीना राय, संयुक्त देवी, मुनीता कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है