मुंगेर. जिला स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन द्वारा गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिवस मनाया. जहां राष्ट्रपिता एवं द्वितीय प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. संगठन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य को सर्वोपरी माना और सत्याग्रह के बल पर भारत को आजाद कराने का महान काम कर दिखाया. सत्याग्रह में उनका अमोघ अस्त्र अहिंसा रहता था. प्रधानमंत्री लालबहारदुर शास्त्री का जीवन चरित्र राष्ट्रवासियों को अद्भूत संदेश देता है. शास्त्री जी के सीधे सरल जीवन ने उन्हें लोकप्रियता दी और आदर्श जननायक के रूप में प्रतिष्ठित किया. महासचिव शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि संपूर्ण देश आज महात्मा गांधी को उनके 156 वें दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन कर रहे हैं. गांधी-शास्त्री का जीवन नैतिकता और उच्च मानवीय मूल्यों का आदर्श उदाहरण है. गांधी जी की आस्था आत्मसंयम में थी. गांधी जी ने अपना जीवन अपने चिंतन सिद्धांतों एवं मूल्यों के साथ जिया. मौके पर रंजीत गुप्ता, सरिता जयसवाल, लाजपति राम, सुनील कुमार, शालीग्राम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

