14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया डॉ एसआर रंगनाथन की जयंती

लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया डॉ एसआर रंगनाथन की जयंती

मुंगेर. शहर के श्रीकृष्ण सेवा सदन सभागार में मंगलवार को ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन जिला इकाई द्वारा लाइब्रेरी साइंस के जनक कहे जाने वाले डॉ एसआर रंगनाथन की जयंती मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता जिला सचिव प्रणव कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. वक्ताओं ने कहा कि डॉ रंगनाथन का जन्म 12 अगस्त 1892 ई. को तमिलनाडु के शियाली में हुआ था. वे एक प्रसिद्ध भारतीय पुस्तकालय अध्यक्ष, गणितज्ञ और शिक्षाविद थे. जिन्हें पुस्तकालय विज्ञान का जनक भी माना जाता है. वर्ष 1909 में उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में प्रवेश लिया. जहां उन्होंने गणित में बीए एवं एमए की डिग्री प्राप्त की. उनके गुरु एडवर्ड बी राॅस थे. जिनसे उन्होने गणित की शिक्षा प्राप्त किया. मीडिया प्रभारी राखी सिन्हा के कहा कि रंगनाथन ने पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. जिनमें कोलन वर्गीकरण का विकास और पुस्तकालय विज्ञान के पांच नियम शामिल हैं. उनके जन्मदिन हर साल 12 अगस्त को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन पांच वर्षों से बहाली के लिए संघर्ष कर रही है. मौके पर मो जीशान, अमित कुमार, पंकज कुमार, देवव्रत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel