26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारंपरिक खेती छोड़ करें बागवानी

कांवरिया पथ में किसानों के आय की असीम संभावनाएं

असरगंज. भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के रहमतपुर जोरारी, मकवा पंचायत अंतर्गत मिल्क जोरारी, रहमतपुर सामुदायिक भवन एवं बदरखा गांव में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सह समन्वयक प्रणव कुमार ने की. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ सुजाता एवं वानिकी कॉलेज मुंगेर के प्रोफेसर डॉ किस्टो मुख्य रूप से मौजूद थे.

प्रधान वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि धान की पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी अपनाएं. उन्होंने कच्ची कांवरिया पथ के समीप आम के बगीचे की सराहना करते हुए कहा कि कांवरिया पथ के समीप किसान केला, आम, गेंदा, बेल सहित पूजा में उपयोग होने वाले सामग्रियों की खेती करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला किसानों के लिए बड़ा बाजार है. इससे किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं. डॉ सुजाता ने आम के फसल को प्रोसेसिंग पैकेजिंग एंड ब्रांडिंग के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं को समूह बनाकर मशरूम का अचार और पापड़ बनाने की अपील की. डाॅ किस्टो ने किसानों से अपने बच्चों का वानिकी कॉलेज में नामांकन के लिए अनुरोध किया. चौपाल में कृषि समन्वयक मुरारी कुमार, प्रशिक्षु बीएओ डोली कुमारी, किसान सलाहकार विश्वजीत, राजीव कुमार, शंभू कुमार, राजेंद्र यादव, मनोज यादव, रोशन कुमार, किसान श्री बम शंकर सिंह, विद्यानंद सिंह, आशीष कुमार, विपिन सिंह सहित कृषक मौजूद थे.

चौपाल में किसानों से कृषि योजनाओं का लाभ लेने की अपील

बरियारपुर. बरियारपुर उत्तरी पंचायत में सोमवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में किसानों को खरीफ मौसम में लगने वाली फसलों के बारे में जानकारी दी और कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से फीडबैक लिया गया. वहीं आत्मा द्वारा किसानों को प्रशिक्षण, परिभ्रमण एवं प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी. साथ ही कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की. चौपाल में कृषि वैज्ञानिक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुधीर तिवारी, विकाश कुमार, कृषि समन्वयक राणा प्रताप सिंह, किसान सलाहकार राजीव कुमार सहित कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel