मुंगेर : एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से स्क्रूटनी को लेकर 7 अक्तूबर मंगलवार से आवेदन मांगा गया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय 10 अक्तूबर तक का समय दिया है. जिसकी अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने पार्ट-3 के रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 10 सितंबर तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
—————————————————————
कल बंद रहेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज
मुंगेर – मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज शुक्रवार के बाद शनिवार से दो दिनों के लिये बंद रहेंगे. बता दें कि 11 अक्तूबर शनिवार को जहां जयप्रकाश नारायण जयंती को लेकर अवकाश रहेगा. वहीं रविवार 12 अक्तूबर को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. जिसके बाद 13 अक्तूबर सोमवार से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. हलांकि इसके बाद 20 से 26 अक्तूबर तक दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भाई दूज व छठ पूजा को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेजों में अवकाश रहेगा.
———————————–एलएलबी के सभी 180 सीटों पर नामांकन संपन्न
मुंगेर – एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये रिक्त 10 सीटों पर 7 अक्तूबर से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की थी. जिसमें गुरूवार को सभी रिक्त सीटों पर नामांकन पूर्ण कर लिया गया. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि रिक्त सभी 10 सीटों पर विद्यार्थियों द्वारा नामांकन लिया गया. वहीं उक्त सत्र के कुल 180 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कर ली गयी है. नये सत्र के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट भी पूरा कर लिया गया है. जब 15 अक्तूबर से उक्त सत्र के विद्यार्थियों की कक्षाएं आरंभ की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

