मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 6 मार्च को होगा. जिसमें अलग-अलग शैक्षणिक सत्र, पाठ्यक्रम तथा विषय के कुल चयनित 147 विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा. इसमें से कुछ विद्यार्थियों को कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान स्वयं मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने टापर्स की सूची भी तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसके अलावा दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. इस क्रम में जहां विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के रंगरोगन का काम चल रहा है. वहीं राजेंद्र मंच के समीप दीक्षांत समारोह को लेकर पंडाल भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें कार्यक्रम होगा.आज तक आवेदन कर पाएंगे विद्यार्थी
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से ही आरंभ कर दी है. जिसमें इच्छुक विद्यार्थियों को पहले विश्वविद्यालय द्वारा 12 फरवरी तक आवेदन करने का समय दिया गया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन की तिथि को 20 फरवरी तथा इसके बाद आवेदन की तिथि को 22 फरवरी तक के लिये विस्तारित कर दिया. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. जिसमें इच्छुक विद्यार्थी 2,500 रूपये का शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं. वहीं अबतक दीक्षांत समारोह के लिये कुल 503 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.इन शैक्षणिक सत्रों के विद्यार्थी होंगे शामिल
एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, विधि स्नातक, बीएड, बीबीए, बीसीए तथा बायो टेक्नोलाजी के विभिन्न शैक्षणिक सत्रों में उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसमें स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24, बीबीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 तथा बायोटेक के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24 के शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

