तारापुर. शकुनी चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, पार्वती नगर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री का क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को सुरेंद्र आईटीआई माधोडीह बनाम लखीसराय के बीच खेला गया.
मैच में लखीसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी माधोडीह की टीम के खिलाड़ी विकास पटेल ने 32 बॉल पर 76 रन की नाबाद पारी खेली और निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. वहीं गेंदबाजी में रासबिहारी ने 3 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम के खिलाड़ी सोनू स्टार ने 21 बॉल पर 36 रन और फरदीन पांडेय ने 8 बॉल पर 19 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस प्रकार लखीसराय की टीम ने 14.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर सात विकेट से मैच जीत लिया और सेमिफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लखीसराय के गेंदबाज रास बिहारी को दिया गया. जिसे महावीर उच्च विद्यालय के शिक्षक गौत्तम कुमार सिंह एवं सत्यपाल सिंह ने ट्रॉफी एवं तीन हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया.दूसरे क्वार्टर फाइनल में गनैली की टीम आठ विकेट से विजयी
दूसरे हाफ का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच निर्मल सिंह इलेवन गनैली बनाम एमएससीसी फारबिसगंज के बीच हुआ. जिसमें फारबिसगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और राघवेंद्र ने कप्तानी पारी खेलते हुए 21 बॉल पर 41 रन बनाये. 11.5 ओवर में पूरी टीम 112 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गनैली टीम के खिलाड़ी आनंद ने 27 बॉल पर 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. 10.1 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर गनैली की टीम ने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और आठ विकेट से विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच अंकित बनिया को मुख्य अतिथि एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने ट्रॉफी और तीन हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया. मैच में अंपायर की भूमिका में विनोद माजी और अरशद अली थे. जबकि तीसरे अंपायर के रूप में सुरेंद्र नारायण सिंह थे. मैच का आंखों देखाहाल मशहूर कॉमेंटेटर पीएन शेखर, मुन्ना मुख्तार व अमित चौबे सुना रहे थे. मैच का लाइव स्कोरिंग अमित सिंह व रोहित कुमार कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है