मुंगेर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक की. जिसमें डीपीएम फैजान आलम अशरफी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और बीसीएम शामिल हुए. इस दौरान हवेली खड़गपुर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया. सिविल सर्जन ने टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, एएनसी जांच सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. डीपीएम फैजान आलम ने दिल्ली की टीम द्वारा किए जाने वाली सीआरएम विजिट को लेकर सभी तैयारी करने का निर्देश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सदर अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी के अलावे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी एचडब्ल्यूसी में पैथोलोजी लैब, ओपीडी, फैमिली प्लानिंग काउंसेलिंग एरिया, मरीज वेटिंग एरिया, एएनसी जांच एरिया, डिलेवरी रूम में प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी सुविधा सुनिश्चित करने, बेसिन में हैंड वाश का लिक्विड सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं सभी स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, दवा खत्म होने के पहले इंडेंट कर दवा मंगाने का निर्देश दिया. दवा स्टोर को ए टू जेड के स्टाइल में सुसज्जित तरीके से सजा कर रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएमआर विजिट में किसी तरह की कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

