मुंगेर मुंगेर में ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस सप्ताह तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इसलिए सभी रजाई और कंबल को तैयार रखिए, जिसकी जरूरत आपको पड़ने वाली है. यूं तो रविवार को दिन भर सूर्य की रौशनी फैली रही. लेकिन वह निस्तेज धूप रही. सुबह और शाम लोगों को ठंड महसूस हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से ठंड बढ़ने वाली है. रविवार को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 16 रहा. लेकिन सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी और अधिकतम 28 एवं न्यूनतम 14 सेल्सियस पर पहुंच जायेंगी. धुंधली धूप के कारण उतनी गर्मी नहीं होगी, बल्कि ठंड का एहसास होने वाला है. हालात यह रहेगा कि दिन में सूरज जरूर निकलेगी, लेकिन वह निस्तेज रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान 28 से 26 सेंटीमीटर के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अगले छह दिनों के तापमान की स्थिति दिन अधिकतम न्यूनतम सोमवार 28 डिग्री सेल्सियस 14 डिग्री सेल्सियस मंगलवार 27 डिग्री सेल्सियस 14 डिग्री सेल्सियस बुधवार 27 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस गुरुवार 27 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस शुक्रवार 27 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस शनिवार 27 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

