जमालपुर. प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत अंतर्गत माता काली मंदिर इंदरुख में श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ सह माता पार्वती प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें लगभग 601 महिलाओं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया. कलश शोभायात्रा मुंगेर के कष्टहरणी घाट से आरंभ होकर सड़क मार्ग से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर आयोजन स्थल पर पहुंची. आयोजन समिति के रामजन्म सिंह ने बताया कि बुधवार को माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. संध्या काल में शिव बारात और शुभ विवाह का धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होगा. जिसके बाद 27 फरवरी से 7 मार्च तक शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन होगा. इस यज्ञ के दौरान शिव पुराण कथा के साथ राम कथा झांकी, रामलीला, नवाह परायण जागरण और रामधुन होंगे. जिसमें बरेली के व्यास पंडित, उमाशंकर शर्मा, काशी के पंडित शिवाकांत मिश्रा, मानस कोकिला, डॉ. सुधा पांडे, वाराणसी के पंडित आशीष मिश्रा और पंडित अच्युतानंद पाठक के अतिरिक्त बेगूसराय के कैलाश कुंवर महाराज शामिल रहेंगे. मौके पर प्रशांत कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार, कौशल सिंह, हरिकांत सिंह, अमरेश प्रसाद, दीपक कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है