गंगटा थाना में एसपी ने लगाया जनता दरबार, भूमि विवाद मामले के समाधान का दिया निर्देश हवेली खड़गपुर . पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को गंगटा थाना परिसर में जनता दरबार सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद में गंगटा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग तीन दर्जन फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. इस पर एसपी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं व संबंधित कागजातों का अवलोकन किया. भूमि विवाद से जुड़े मामलों में उन्होंने अंचल अधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी से संपर्क कर विधिसम्मत समाधान की दिशा में पहल करने की सलाह दी. साथ ही न्यायालय में विचाराधीन मामलों में न्यायालय के अंतिम निर्णय तक संयम बरतने को कहा. कुछ मामलों में मारपीट, तनाव या संभावित उपद्रव की आशंका को देखते हुए गंगटा थानाध्यक्ष को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. ताकि कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. इस दौरान एसपी ने आमलोगों से पुलिसिंग व्यवस्था से संबंधित सुझाव व विचार मांगे. इस पर अधिकांश लोगों ने क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और पुलिस के कार्यों की सराहना की. एसपी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी समस्या की सूचना समय पर पुलिस को दें. मौके पर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

