संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के लक्ष्मीपुर चंदनिया गांव में जापानी तकनीक से हो रहे जैविक खेती ने क्षेत्र में नयी उम्मीद जगायी है. गुरुवार को चंदनिया गांव निवासी प्रवासी भारतीय अमिताभ सिंह के नेतृत्व में जापान से आए वैज्ञानिकों की टीम ने जैविक खेती के कार्यों का निरीक्षण किया व किसानों से सीधा संवाद किया. टीम में जापानी वैज्ञानिक नाओकी योशिकावा व शीगोफूमी मतसुई के साथ एसएओ दीप रश्मि शामिल थी. वैज्ञानिकों की टीम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को जैविक खेती से जोड़ना व प्रखंड स्तर पर जैविक कृषि को बढ़ावा देना था. जापानी वैज्ञानिकों ने भी किसानों को जैविक खेती की आधुनिक तकनीकों, फसल चक्र, गोबर, हरी खाद, वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग व प्राकृतिक कीट नियंत्रण के तरीकों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जैविक फसलों के सेवन से स्वास्थ्य बेहतर रहता है. कई बीमारियों से बचाव संभव है. दीप रश्मि ने कहा कि जैविक खेती मिट्टी, पानी व पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाती है. इससे रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों पर निर्भरता कम होती है. इससे उत्पादन लागत घटती है. किसानों की आय बढ़ती है. उन्होंने जापानी तकनीक से हो रही जैविक खेती की सराहना की. बताया कि सरकार जैविक खेती अपनाने वाले किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता व सुविधा उपलब्ध करा रही है. कार्यक्रम के अंत में किसानों ने जैविक खेती को अपनाने का संकल्प लिया. भविष्य में इसे बड़े पैमाने पर लागू करने की प्रतिबद्धता जतायी. मौके पर राहुल गौतम, संतोष सिंह, किसान विपिन बिहारी सिंह, राजकिशोर सिंह, राणा यादव, विजय सिंह, राजेश यादव, प्रमोद सिंह, अवधेश सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

