14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर के तीन छठ घाट सज धज कर तैयार, भक्तों का चरम पर उत्साह

जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उत्साह पूरे चरम पर है

जमालपुर

जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उत्साह पूरे चरम पर है. रविवार को देर संध्या छठ व्रतियों ने खरना के साथ छठ पर्व का अनुष्ठान आरंभ किया. सोमवार को संध्याकालीन अब अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दान किया जायेगा. जिसको लेकर नगर परिषद क्षेत्र की तीनों छठ घाट सज धज कर पूरी तरह तैयार है. दूसरी तरफ पूरा बाजार छठ सामग्रियों से पटा पड़ा है तो सदर बाजार निचली सड़क के बीचो-बीच फल और पूजन सामग्रियों की दुकान लग जाने के कारण शनि मंदिर चौक से लेकर लगभग भारत माता चौक तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

नगर परिषद क्षेत्र की तीनों छठ घाट सज धज कर तैयार

जमालपुर में तीन प्रमुख छठ घाट है. जिनमें काली पहाड़ी की ऊपरी नहर, बीएमपी 9 स्थित सूर्य मंदिर तालाब और छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब शामिल है. इन तीनों छठ घाटों को नगर परिषद द्वारा सजाया संवारा गया है. काली पहाड़ी नहर पर जाने के लिए श्रद्धालुओं का स्वागत रेलवे द्वारा बनाई गई नई सड़क करेगी. घाट पर रोशनी की बेहतरीन व्यवस्था की गई है. जगह-जगह गेट लगाए गए हैं. चेंजिंग रूम, लाइट टावर और कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. छोटी केशवपुर स्थित मसोमात तालाब को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यहां भी पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है. बीएमपी 9 सूर्य मंदिर तालाब को भी छठ व्रतियों के लिए तैयार कर दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि वाहनों को नहर तक नहीं आने दिया जाएगा. वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सेंट्रल स्कूल के समीप और टीए कैंप से सटे गोल्फ कोर्स के निकट किया गया है.

बंशीधर मोड़ से भारत माता चौक तक सड़क के बीच सजी हैं दुकानें

रविवार को खरना रहने के कारण फल सामग्रियों की खरीदारी का सिलसिला प्रातः से ही आरंभ हो गया था. खरना की तैयारी दुकानदारों द्वारा भी एक दिन पहले कर ली गई थी. शनिवार की मध्य रात्रि से ही दुकानदारों ने अपनी दुकान लगाने के लिए सड़क के बीचो-बीच स्थान निर्धारित कर लिया था. इस क्रम में किसी दुकानदार ने सड़क के बीच चौकी लगाई थी तो किसी ने फोल्डिंग या फिर दरी बिछाकर अपने लिये जगह बना लिया था. रविवार की प्रातः से ही सड़क के बीचो-बीच दुकान सजना आरंभ हो गया. इतना ही नहीं सुबह गंगा स्नान कर लौटने वाली छठ व्रती फल के साथ ही पूजा सामग्री खरीदने में जुट गई थी. स्थिति यह बन गई की निचली रोड से होकर पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया था.

———————————

बॉक्स

———————————

लोको कॉलोनी रोड में दिनभर बनी रही जाम की स्थिति

जमालपुर – छठ पर्व को लेकर बाजार की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. सदर बाजार की निचली सड़क पूरी तरह बाधित रहने के कारण लोको कॉलोनी रोड से ही रविवार को वाहनों की आवाजाही बनी रही. इसके कारण इस सड़क पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. कारखाना गेट संख्या 6 के आसपास लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि यहां सड़क काफी सकरी है और यात्री वाहन पहुंचने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel