15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंद मार्ग के अंतर्राष्ट्रीय योग साधना रिट्रीट में 25 देश के 55 लोग हो रहे शामिल

साधना रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है.

24 अक्टूबर से जमालपुर में होगा तीन दिवसीय आनंद मार्ग प्रचार संघ का धर्म महासम्मेलन

जमालपुर

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में पिछले 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आनंद संभूति मास्टर यूनिट कोल काली अमझर में अंतर्राष्ट्रीय योग और साधना रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 25 देश के 55 योग प्रेमी लोग शामिल हो रहे हैं. जबकि इसी माह 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक दूसरा अंतर्राष्ट्रीय योग एवं साधना रिट्रीट का आयोजन होगा.

आध्यात्मिक साधना का प्रशिक्षण लेकर अपने देश में योग साधना का करेंगे प्रचार

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के हांगकांग सेक्टोरियल सेक्रेटरी आचार्य शुभ निर्यासानंद अवधूत, रूस के ट्रेनिंग इंचार्ज आचार्य सदानंद अवधूत, हांगकांग के धर्म प्रचार सचिव आचार्य रुद्र प्रकाशानंद अवधूत, दिल्ली के धर्म प्रचार सचिव आचार्य मेघ दीपानंद अवधूत, भागलपुर के डायसिस सचिव आचार्य सदवीरानंद अवधूत और रूस के युक्तेश्वर ब्रह्मचारी ने बताया कि यह सभी योग प्रेमी आनंद मार्ग में पहली बार आए हैं और आनंद मार्ग के प्रवर्तक प्रभात रंजन सरकार उर्फ श्री श्री आनंदमूर्ति जी के योग साधना सात्विक आहार और शांति से आकर्षित होकर खुद को एक आध्यात्मिक साधना का प्रशिक्षण लेकर अपने देश में लौटकर वहां प्रचार करेंगे.

जमालपुर में होगा आनंद मार्ग प्रचार संघ का धर्म महासम्मेलन

संघ के अधिकारियों ने बताया कि दूसरा अंतर्राष्ट्रीय योग एवं साधना रिट्रीट 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा. जिसमें 80 पुराने आनंद मार्गी शामिल होंगे. जो देश-विदेश के कई हिस्सों से आकर यहां पर प्रशिक्षण लेंगे. इस साधना का संदेश विश्व के देशों में ही नहीं बल्कि यूट्यूब के माध्यम से सारे विश्व को देंगे. इन दोनों ही रिट्रीट में विश्व के कई देश रूस, यूक्रेन, इजरायल, अमेरिका, अजरबैजान के योग प्रेमी भाग ले रहे हैं. बताया गया कि इसी महीने 24, 25 और 26 अक्टूबर को जमालपुर में आनंद मार्ग प्रचारक संघ का धर्म महासम्मेलन का आयोजन आनंद संभूति मास्टर यूनिट में होगा. जिसमें विश्व के लगभग 10 हजार आनंद मार्गी शामिल होंगे. मौके पर मुंगेर के भुक्ति प्रधान रंजीत कुमार तथा कार्यालय सचिव राजेश आनंद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel