14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनल मुकाबले में जमालपुर ने मुंगेर को 2-0 से किया पराजित

मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राम स्वारथ कॉलेज तारापुर के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज फुटबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया.

मुंगेर के रोहन मैन ऑफ द मैच, तो नादिल अहमद मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित

तारापुर. मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राम स्वारथ कॉलेज तारापुर के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज फुटबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी थे. टूर्नामेंट के अंतिम दिन जेआरएस कॉलेज जमालपुर एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा.

बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जमालपुर ने मुंगेर की टीम को 2-0 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजे कॉलेज मुंगेर के रोहन कुमार को मैन ऑफ द मैच तथा जेआरएस कॉलेज जमालपुर के नादिल अहमद को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. दोनों खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा खेल स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. रनर-अप टीम को आरएस कॉलेज तारापुर के प्राचार्य यूएस दास, आयोजन सचिव डॉ अश्विनी कुमार ओझा, प्राध्यापिका डॉ सविता कुमारी, खेल सिलेक्टर डॉ बाखला सहित अन्य ने ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को सदैव खेल भावना के साथ खेलना चाहिए. खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है. छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए. मौके पर डॉ राहुल कुमार, ऑब्जर्वर डॉ शाहिद रजा जमाल, प्राचार्य देवराज सुमन, पूर्व प्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel