जमालपुर ———————— डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर ने नेशनल स्पोर्ट्स जोनल गेम्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इस गेम्स का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा बेगूसराय में 12 एवं 13 अक्टूबर को हुआ था. जिसमें डीएवी जमालपुर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. विद्यालय की प्राचार्या लक्ष्मी रथ ने बताया कि अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर के छात्रों ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार विजय प्राप्त की. रोलर स्केटिंग 500 मीटर में विद्यालय की छात्रा शैलजा शर्मा ने गोल्ड तथा ईशान्वी सिन्हा ने सिल्वर मेडल अर्जित किया. अंडर-19 बॉक्सिंग में पृथ्वीराज हंसदा और सूरज मुर्मू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया. अंडर-17 वुसु में श्याम सुमन ने गोल्ड और सोनू कुमार ने ब्रांज पदक हासिल किया. बैडमिंटन अंडर-19 गर्ल्स वर्ग के टीम इवेंट में एंजेलिना रथ, प्राची, प्रिया, अर्पिता और कीर्ति सागर ने सिल्वर पदक हासिल किया. वहीं बैडमिंटन अंडर-19 बॉयज वर्ग में सम्यक, संबुद्ध, आर्यन, भगत, राहुल शर्मा और अनिर्बान सेन गुप्ता की टीम ने भी सिल्वर पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह कोच को दिया. वहीं विद्यालय परिवार ने भी सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

