मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को लेकर छात्रों द्वारा दिए गए आवेदनों व हाल ही में जारी स्नातक सेमेस्टर-1 के 2024-28 के रिजल्ट में हुई त्रुटियों के मामले में कुलपति प्रो संजय कुमार ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. मामले की जांच होने तक कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार के स्थान पर आरडी एंड डीजे कॉलेज के अर्थशास्त्र के शिक्षक प्रो मनोज कुमार मंडल को प्रभार सौंपा है. बताया गया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की शिकायत को लेकर कई छात्रों ने आवेदन दिया है. इसके अलावा हाल ही में जारी स्नातक सेमेस्टर-1 के परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि को लेकर भी कई छात्रों ने शिकायत दर्ज करायी है. इसमें कुलसचिव प्रो घनश्याम राय, प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार, सीसीडीसी प्रो दिवाकर कुमार व कुलपति के ओएसडी सह पीआरओ डॉ प्रियरंजन तिवारी शामिल हैं. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमारी की जगह मामले की जांच होने तक परीक्षा नियंत्रक का प्रभार आरडी एंड डीजे कॉलेज के इकोनॉमिक्स विषय के प्राध्यापक प्रो मनोज कुमार मंडल को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

