मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्टस कैलेंडर के अनुसार इंटर कॉलेज योगा (पुरुष एवं महिला) तथा वॉलीबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट का सोमवार को मेजबान महाविद्यालय जेआरएस कॉलेज, जमालपवुर में किया गया. जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो संजय कुमार ने किया. वहीं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मेजबान कॉलेज में होगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में कुलसचिव प्रो घनश्याम रॉय, डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्र, प्रॉक्टर डॉ जयंत कुमार एवं खेल सचिव डॉ संजय मांझी थे. जबकि खेल टूर्नामेंट की अध्यक्षता मेजबान कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज सुमन ने की. उन्होंने बताा कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 कॉलेजों तथा योगा प्रतियोगिता में 7 कॉलेजों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. कुलपति ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाता हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और टीमवर्क की भावना को भी मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि खेल समाज के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा और युवाओं के लिए चरित्र निर्माण का सर्वोत्तम माध्यम है. ऐसे आयोजन युवाओं को स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं.प्राचार्य ने कहा कि खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

