शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर निगम प्रशासन की समीक्षा बैठक
मुंगेर.
नगर निगम सभागार में शुक्रवार को शहरी पेयजलापूर्ति योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त शिवांक्षी दीक्षित ने की. जहां उनके साथ महापौर कुमकुम देवी भी थीं. बैठक में बुडको के परियोजना प्रबंधक, अभियंता, जलापूर्ति एजेंसी जेएमसी के प्रतिनिधि और कस्तूरबा वाटर वर्क्स के कर्मचारी शामिल हुए. नगर आयुक्त ने एजेंसी और कस्तूरबा वाटर वर्क्स की पुराने टंकी से शहर के विभिन्न वार्डों में हो रहे पेयजलापूर्ति की समीक्षा की. नगर आयुक्त ने कस्तूरबा वाटर वर्क्स में दो अंडरग्राउंड वाटर टैंक में से बंद पड़े एक वाटर टैंक की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश दिया कि टंकी की सफाई व पंपिंग मशीन की मरम्मत करायी जाये. बुडको के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि वार्ड नंबर 5 चंडिका स्थान और वार्ड संख्या 6 माधोपुर में लिकेज को दुरुस्त कराते हुए जलापूर्ति शुरू कर दी गई है. नगर आयुक्त ने परियोजना प्रबंधक को अन्य वार्डों में भी लिकेज की जांच करते हुए उसे शीघ्र दुरुस्त कर जलापूर्ति आरंभ करने का निर्देश दिया. कस्तूरबा वाटर वर्क्स स्थित पुरानी पानी टंकी से शहर में हो रहे 12 वार्ड में पेयजलापूर्ति की समीक्षा के दौरान कर्मचारी ने बताया कि पुराना 14 लाख गैलन क्षमता का 2 अंडरग्राउंड टंकी है. जिसमें एक टंकी से ही वर्तमान में वार्डों में तीन-चार दिन पर एक दिन जलापूर्ति हो रही है. पुराने टंकी की सफाई और मोटर की मरम्मत होने पर इससे जुड़े सभी 12 वार्ड में नियमित पानी की सप्लाई हो पायेगी. जिसे लेकर नगर आयुक्त ने कस्तूरबा वाटर वर्क्स से पेयजलापूर्ति की क्षमता बढ़ाने के लिए पुराने टंकी की सफाई और मरम्मत के लिए स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

