मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर व बेगूसराय रेंज, सभी जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने आगामी दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण तथा निर्वाचन एवं पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम एवं एसपी को बाउंड-डाउन की कार्रवाई में तेजी लाने एवं महत्वपूर्ण पूजा पंडालों को चिह्नित कर वहां पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. डीजे पर प्रतिबंध लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्तर पर बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडालों एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने और उसकी वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया. जुलूस के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने एवं जुलूस के दौरान शरारती तत्वों पर नियंत्रण रखते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ ही शस्त्र के सत्यापन में तेजी लाने एवं शस्त्र दुकान की जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दीपावली में पटाखा दुकानों को चिह्नित कर उसपर निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें. छठ महापर्व में घाटों की साफ-सफाई कराने एवं घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रमंडल के सभी डीएम को निर्देश दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुट जाएं. वाहन कोषांग का गठन कर लें एवं वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दें. डीटीओ वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. लापरवाही की शिकायत पर संबंधित डीटीओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

