मुंगेर. करोड़ों खर्च के बावजूद नगर निगम क्षेत्र में हजारों घरों में न तो कनेक्शन हुआ और न ही सही से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो पायी. शहरवासियों से मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी निखिल धनराज ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि टैक्स कलेक्टर व सफाई जमादार से निगम क्षेत्र में नल-जल कनेक्शन का सर्वे कराना सुनिश्चित करें. इस बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत अब भी कई घरों में कनेक्शन नहीं होने की शिकायत मिल रही है. जबकि कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं मिलने की भी शिकायत मिल रही है. इससे साफ प्रतीत होता है कि शहर में एजेंसी ने कनेक्शन का कार्य सही नहीं किया है. जिसके कारण लोग पानी से वंचित है. उन्होंने नगर आयुक्त को सभी टैक्स कलेक्टर तथा सफाई जमादार को घर घर जा कर सर्वे करने करवाये, कि किस घर में कनेक्शन है, किस घर में कनेक्शन है लेकिन पानी नहीं आ रहा है. सर्वे का उद्देश्य जिन घरों में कनेक्शन नहीं हुआ है वैसे घरों को चिन्हित कर शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन करने तथा नल जल योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति करना है. उन्होंने शीघ्र इस कार्य को पूर्ण करने तथा सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

