14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन कार्यशाला में चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गयी अंतरा की जानकारी

प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मुंगेर. प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद तथा संचालन जिला स्वास्थ्य समिति के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने की. इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए.

प्रशिक्षक डॉ स्मृति सिंह ने कार्यशाला के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. साथ ही इस कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन को लेकर दिये जाने वाले अंतरा सुई के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में अंतरा सुई की शुरुआत वर्ष 2023 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गयी थी. सदर अस्पताल के अतिरिक्त जमालपुर प्रखंड के तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर उस दौरान इसकी शुरुआत की गयी थी, जिसे अब पूरे जिले में लागू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अंतरा सुई परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइसेस के तहत नयी विधि है. जिसे तीन-तीन महीने के अंतराल पर महिलाओं द्वारा लिया जाना है. इसके अलावे परिवार नियोजन काउंसलिंग पर भी विशेष बल देने की बात प्रशिक्षक ने कही. कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी सहित अन्य मौजूद थे.

नवनियुक्त सीएचओ को दी गयी भव्या एप से संबंधित जानकारी

मुंगेर. जिले के 78 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योगदान देने वाले नवनियुक्त सीएचओ के साथ शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उनके साथ जिला योजना अधिकारी सुजीत कुमार थे. डीपीएम ने सभी नवनियुक्त सीएचओ को निर्देशित किया कि निर्धारित समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा तय समय पर ही अपने कार्यस्थल को छोड़ेंगे. निरीक्षण के दौरान जो सीएचओ बिना उचित कारण के अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित मिलेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उन्होंने सभी सीएचओ को भव्या एप से संबंधित जानकारी दी. साथ ही निर्देशित किया कि भव्या एप पर प्रतिदिन सभी जानकारी अपडेट करेंगे. जिन एचडब्ल्यूसी पर भव्या प्रतिदिन अपडेट नहीं होगा, वहां माना जायेगा कि उक्त सीएचओ द्वारा काम नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel