मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज साइंस ब्लॉक के एलटी-1 कक्ष में शुक्रवार को सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए बीकॉम में नामांकित नये छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार थे. कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कॉमर्स के प्राध्यापक मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. उन्मुखीकरण कार्यक्रम का प्रारंभ छात्र-छात्राओं के परिचय से हुआ. जहां डा अनीश अहमद ने सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक कोर्स की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का वर्ग में 75% उपस्थित एवं कॉलेज यूनिफॉर्म अनिवार्य है. जिसके बाद बीकॉम सेमेस्टर-1 के सिलेबस, टाइम-टेबल आदि को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से संप्रेषित करते हुए विद्यार्थियों को इससे अवगत कराया. मुनींद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैरियर परामर्श तथा पठन-पाठन में ब्लैंडेड लर्निंग की भूमिका का वर्णन किया. साथ ही 5वीं औद्योगिक क्रांति के दौर में शिक्षण में एआई के महत्व के बारे में बताया. प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सफल होने के लिए अनुशासन एवं नैतिकता का अनुपालन नितांत आवश्यक है. शिक्षा प्राप्ति का उद्देश्य बेहतर इंसान बनना है. समाज के विकास के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को एनएसएस, एनसीसी, सांस्कृतिक परिषद और कीड़ा परिषद में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यार्थी करण, आदित्य, कनक, विश्वा राज, आकांक्षा, आलोक, रेहान खुशी, रानी कुमारी, सोनम, निशांत, सोनाली, साक्षी, रिशु, तनिषा, यश राज, उमंग, सुमित, स्नेहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

