– नौवागढ़ी मौजा में विश्वविद्यालय के लिए चयनित किया गया है 19.98 एकड़ जमीन
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय के 2018 में स्थापना के लगभग 7 साल बाद अब इसके भवन निर्माण की संभावना बढ़ गयी है. जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी भी दिखने लगी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही कि जल्द ही मुख्यमंत्री मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए नौवागढ़ी मौजा में चयनित लगभग 19.98 एकड़ जमीन पर भवन निर्माण का शिलान्यास कर सकते हैं.
नौवागढ़ी में चयनित है एमयू के लिये 19.98 एकड़ जमीन
एमयू के स्थापना काल से ही इसके लिये भवन निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जमीन का चयन किया जा रहा था. हलांकि साल 2025 के मार्च में मुंगेर विश्वविद्यालय में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने विश्वविद्यालय के लिये नौवागढ़ी मौजा में जमीन चयन किये जाने तथा जमीन का अधिग्रहण कर जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ होने की घोषणा की थी. बताया गया कि विश्वविद्यालय के लिये नौवागढ़ी मौजा में 19 एकड़ 98 डिसमिल जमीन चयनित किया गया है. जिसका जायजा कुलाधिपति की घोषणा के पूर्व जनवरी माह में शिक्षा विभाग के अपर सचिव बैजनाथ यादव द्वारा भी किया गया था.
भवन निर्माण को लेकर दिख रही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी
जल्द ही मुंगेर में मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है. ऐसे में अब मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये चयनित जमीन पर इसके शिलान्यास की संभावना भी बढ़ गयी है. जिसके लिये अब प्रशासनिक स्तर पर तैयारी भी दिखने लगी है. बता दें कि बीते दिनों उप विकास आयुक्त अजीत कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार से मुलाकात की. जिसमें विश्वविद्यालय के लिए नौवागढ़ी मौजा में चयनित जमीन को लेकर चर्चा भी की गयी थी. इस दौरान डीडीसी ने मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए सरकार द्वारा आवंटित भूमि के संबंध में अद्यतन जानकारी कुलपति को दी. साथ ही कहा गया कि जमीन अधिग्रहण को लेकर जल्द से जल्द प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेगी. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से मुख्यमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास कराया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

