31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघरा मंदिर में चार दिवसीय मेला का शुभारंभ

टेटियाबंबर प्रखंड के बाबा उच्चेश्वरनाथ महादेव मंदिर देवघरा मं महाशिवरात्रित पर्व पर लगने वाले चार दिवसीय मेला बुधवार को शुरू हो गया

मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड के बाबा उच्चेश्वरनाथ महादेव मंदिर देवघरा मं महाशिवरात्रित पर्व पर लगने वाले चार दिवसीय मेला बुधवार को शुरू हो गया. जिसका उद्घाटन विधायक राजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. विधायक ने कहा कि बाबा उच्चेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास के लिए कार्य हो रहा है. शिवगंगा जीर्णोद्धार क्या जा रहा है. पंचायत सरकार का भवन का निर्माण किया जा रहा है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डंगरा में औद्योगिक पार्क बनाने के लिए राशि स्वीकृत हो गयी है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में विकास लगातार हो रहा है. एमएलसी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी पिछले सरकार में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है. देवघरा मेला को सरकारी मेला घोषित कर दिया गया है. पर्यटक स्थल घोषित भी किया गया है. सरकार की ओर से राशि उपलब्ध करा दिया गया है. पहाड़ के ऊपर श्रद्धालुओं को चढ़ने के लिए रोपवे बनाया जायेगा. आने वाले दिनों में मेला का अलग रूप रहे होगा. मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, व्यवस्थापक सह मुखिया सुरेश यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व मुखिया गणेश यादव, पंकज सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें