20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला व सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

नाला व सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

धरहरा. धरहरा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दो में ग्रामीणों ने नाला व सड़क की मांग को लेकर गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा धरहरा दक्षिण पंचायत में लगभग करोड़ों रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है, लेकिन वर्षों पूर्व बनाए गए नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक वार्ड में नाला निर्माण नहीं होगा, तबतक सड़क निर्माण नहीं करने दिया जायेगा. अपनी मांगो को रखते हुए नीरज कुमार, धीरज कुमार, सदानंद यादव, रंजीत कुमार, संजय यादव, चंदन कुमार, दिनेश यादव और अमीर यादव ने बताया कि देश की आजादी के बाद धरहरा दक्षिण पंचायत में पहाडों व घरों के पानी निकासी को लिए नाला निर्माण कराया गया था. सालों पुराना नाला अब धीरे-धीरे जाम होता गया. जिला परिषद से 2022 मेंं नाला की मरम्मत के नाम पर नौ लाख से अधिक खर्च कर दिये. इतनी राशि खर्च करने के बावजूद अबतक वार्ड में नाले की स्थिति जर्जर है. इससे आये दिन नाला का गंदा पानी सड़कों पर बहते रहता है. परिणामस्वरूप आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. साथ ही नाले के गंदे पानी से कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है. इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की. इधर ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि सड़क के साथ ही नाला का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel