मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो संजय कुमार ने की. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो घनश्याम राय समेत सिंडिकेट सदस्य उपस्थित थे. बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कार्यों समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में सबसे पहले 10 जुलाई 2025 को आयोजित सिंडिकेट बैठक के निर्णयों की संपुष्टि की गयी. जिसके बाद नौ सितंबर को आयोजित वित्त समिति, 23 अगस्त को आयोजित पद सृजन अंगीकरण एवं संपुष्टि समिति, नौ सितंबर को आयोजित विद्या परिषद की बैठक के मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके बाद एमएस कॉलेज, अलौली के लिए शकुंतला देवी को दानदाता के रूप में नामित किया गया, एसएई कॉलेज, जमुई के लिए तीन दानदाताओं को मंजूरी दी गयी. इसके अलावा रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान और अंग्रेजी विषय में बिहार राज्य सेवा आयोग पटना से प्राप्त शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापना को मंजूरी दी गयी. इसके अलावा अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार हेतु चयन समिति के आधार पर दो जनवरी 2025 से अनुमोदन प्रदान किया गया. इसके बाद पीजी विभागों के लिए सरकार से प्राप्त पदों की स्वीकृति पर सहमति प्रदान की गयी. साथ ही, कई शिक्षकों द्वारा नियुक्ति, सेवा विस्तार आदि को लेकर दिए गए आवेदनों पर विचार कर उन्हें स्वीकृत किया गया. इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी, डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा, प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, प्रो गोपाल प्रसाद चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

