16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसकर्मियों की तरह ही गृहरक्षकों को मिले सुविधा, भत्ता में हो बढ़ोतरी

गृह रक्षक पुलिस की तरह सभी काम करते हैं तो सुविधा भी उसी के तरह मिलनी चाहिए

मांगों के समर्थन में गृहरक्षकों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन मुंगेर किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के समक्ष अपने मांगों के समर्थन में बुधवार को गृहरक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर 21 सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा. आंदोलन का नेतृत्व गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ मुंगेर के सचिव विभास कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि 2017 के बाद गृह रक्षकों के भत्ता में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी. जबकि महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. जब गृह रक्षक पुलिस की तरह सभी काम करते हैं तो सुविधा भी उसी के तरह मिलनी चाहिए. लेकिन सरकार इसको नजरअंदाज कर रही है. जिससे गृहरक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. गृहरक्षक समान काम का समान वेतन देने, सेवानिवृति लाभ सेवानिवृति के समय देने, अनुग्रह अनुदान राशि 4 लाख से बढ़ा कर 10 लाख करने, कर्तव्य के दौरान बीमार अथवा दुर्घटना होने पर इलाज अवधि तक कर्तव्य पर मानते हुए भत्ता का भुगतान करने, सेवानिवृत लाभ डेढ़ लाख रुपये प्रदान करने में 20 व 10 वर्ष की शर्तो को हटाकर सेवानिवति के समय ही भुगतान करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. धरना पर संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रंजीत कुमार, सच्चितानंद यादव, मिथिलेश कुमार, बेबी कुमारी सहित दर्जनों गृहरक्षक बैठे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel